धामपुर में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार

बिजनौर। धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में शुक्रवार रात एक पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद बड़े भाई रवि सैनी ने अपने 26 वर्षीय दिव्यांग छोटे भाई मोनू सैनी का गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह मृतक का शव कमरे में पड़ा मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी रवि मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पूछताछ जारी है।

मृतक मोनू की बहन आरती देवी ने बताया कि मोनू पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। परिवार का बड़ा भाई रवि दूसरी मंजिल पर रहता था, जबकि मोनू ग्राउंड फ्लोर में रहता था। मोनू अविवाहित था और पोलियो से प्रभावित था। वह टेलरिंग का काम करता था। रवि हलवाई का व्यवसाय करता है।

मृतक के परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों भाई अक्सर शराब के नशे में झगड़ते रहते थे। उनके चाचा छोटे सिंह भी घर में रहते हैं और दोनों भाइयों से समय-समय पर विवाद करते रहते थे।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की और मोनू के गले और सीने पर चोट के निशान पाए। पुलिस अधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सही कारण का पता चलेगा। आरोपी रवि को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना मोहल्ले और जिले में परिवारिक कलह और नशे की आदतों के खतरनाक परिणाम की चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here