गुलदार के हमलों से खफा किसानों ने डीएफओ कार्यालय में बांधे पशु, प्रदर्शन जारी

बिजनौर जिले के वन प्रभाग क्षेत्र में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से किसानों में भारी नाराजगी है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप डीएफओ कार्यालय के बाहर पशु बांधकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना है कि खेतों और गांवों में गुलदार बार-बार हमला कर रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। किसानों का आरोप है कि गुलदारों को पकड़ने के नाम पर केवल औपचारिक कार्रवाई की जा रही है।

धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। भाकियू (अ) के प्रांतीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह, ठाकुर गजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह, भोपाल राठी और सुखविंदर सिंह गोल्डी के नेतृत्व में किसानों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

किसानों की मांग है कि बिजनौर जिले को गुलदार मुक्त किया जाए और खेतों में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा।

धरने में बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। भाकियू (अराजनैतिक) का धरना अब भी जारी है और किसान कार्यकर्ताओं ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here