बिजनौर में बाढ़ का कहर: तटबंध टूटने से हाईवे पर बहा पानी, मेरठ से संपर्क टूटा

बिजनौर जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। मालन नदी का तटबंध टूटने से गुरुवार को मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज के पास पानी पहुंच गया, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया। गंगा का जलस्तर भी खतरनाक स्तर के करीब पहुंच चुका है, वहीं हस्तिनापुर-चांदपुर स्टेट हाईवे पहले ही गंगा के पानी से कट चुका है, जिससे बिजनौर का मेरठ से सीधा संपर्क बाधित हो गया है।

गंगा का जलस्तर खतरे के करीब

गुरुवार को बिजनौर बैराज पर गंगा का जलस्तर 219.90 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से केवल 10 सेंटीमीटर नीचे था। हालांकि बुधवार की तुलना में इसमें हल्की गिरावट आई है। गंगा के अलावा मालन, खो, इकड़ा, बान जैसी नदियां भी उफान पर हैं और कई जगहों पर अपने किनारों को लांघ चुकी हैं। इससे जिले के 30 से ज्यादा गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

घरों में कैद हुए लोग, मोहल्लों में घुसा नदी का पानी

नजीबाबाद क्षेत्र में मालन नदी के किनारे बसे मोहल्लों में पानी भर गया है, वहीं धामपुर शहर में इकड़ा नदी का पानी आबादी तक पहुंच चुका है। धामपुर के कई रिहायशी इलाकों में लोगों को घरों में ही कैद होकर रहना पड़ रहा है।

नेशनल हाईवे पर तीन फीट तक पानी, नाव व ट्रैक्टर से पार कर रहे लोग

बिजनौर के बाकरपुर गढ़ी के पास बुधवार को मालन नदी का तटबंध टूट गया था। इसका पानी गुरुवार सुबह तक बिजनौर-बैराज मार्ग तक पहुंच गया। यहां दो से तीन फीट तक पानी भर जाने के कारण पुलिस ने हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ स्थानों पर लोग नाव या ट्रैक्टर-ट्रॉली के सहारे रास्ता पार करते नजर आए।

हरिद्वार मार्ग तीन दिन से बंद, पुलिस लाइन भी जलमग्न

बिजनौर से हरिद्वार जाने वाला मंडावर मार्ग मालन नदी के उफान के चलते बीते तीन दिनों से बंद है। मंडावर से किरतपुर तक का मार्ग भी इसी कारण ठप हो गया है। बिजनौर की नई पुलिस लाइन में भी दो फीट तक पानी भर गया है, जिससे कर्मचारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पानीपत-खटीमा हाईवे पर बान नदी का पानी, यातायात रोका गया

कोतवाली मार्ग, जो पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे कहलाता है, उस पर भी बान नदी का पानी आ गया है। शादीपुर गांव के पास यह स्थिति बनी है। नदी पर पुल मौजूद है, लेकिन उसके पास बनी कॉलोनियों के कटाव से पानी ने नया रास्ता पकड़ लिया और सड़क पर लगभग पांच फीट तक फैल गया। इसके बाद प्रशासन ने इस मार्ग पर यातायात रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम नगीना आशुतोष जायसवाल, सीओ नगीना अंजनी कुमार और कोतवाली देहात के थाना प्रभारी प्रवेज तोमर ने हालात का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here