बिजनौर में मासूम पर गुलदार का हमला: खेलते वक्त उठाया

बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के मंडोरी गांव में सात वर्षीय कनिका की गुलदार के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची का शव गुरुवार सुबह गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। शव की हालत देख ग्रामीण और परिजन गहरे सदमे में हैं। सिर, धड़ और दोनों हाथ शरीर से अलग मिले थे, जबकि गर्दन के पास का मांस गायब था। वन विभाग ने गुलदार के हमले की पुष्टि की है।

बुधवार शाम कनिका घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक गुलदार ने उस पर झपट्टा मारा और जंगल की ओर ले गया। परिजनों व ग्रामीणों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई, जिसके बाद बच्ची का शव खेत में मिला।

हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इलाके में गुलदार देखे जा चुके हैं, लेकिन वन विभाग ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम धामपुर रितु रानी मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाने और गुलदार को पकड़ने की तत्काल मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here