बिजनौर में गंगा बैराज का तटबंध संकट में, मेरठ-पौड़ी हाईवे पर यातायात बंद

बिजनौर में गंगा बैराज का तटबंध गंभीर स्थिति में है और रिसाव लगातार बढ़ रहा है। इस कारण मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रक यातायात बंद कर दिया गया है। फिलहाल केवल कार और बाइक ही मार्ग से गुजर पा रही हैं, लेकिन पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्थिति बिगड़ने पर यह मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

रातभर तटबंध को बचाने में जुटे मजदूर अब थक चुके हैं। पास में मौजूद पेड़ और कट्टे टूटे हिस्सों तक पहुंचाने में मदद नहीं कर पा रहे हैं, जबकि जेसीबी और अन्य मशीनें भी काम नहीं कर पा रही हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि तटबंध का टूटना अब लगभग तय है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के गांवों में चिंता बढ़ गई है। तटबंध टूटने पर कई गांवों में जलभराव होने की आशंका है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की कोई ठोस योजना अभी तक सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here