नगीना में एक व्यापारी के घर काम करने वाली महिला नौकरानी का घिनौना कृत्य सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे दोबारा थाने बुलाकर पूछताछ की। आरोपी महिला का कहना है कि उसका दिमाग खराब हो गया था, तभी उसने ऐसा गलत काम किया।
सीसीटीवी से खुली पोल
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसमें व्यापारी के घर की रसोई में काम करने वाली महिला गिलास में पेशाब करती और उसे बर्तनों पर छिड़कती नजर आ रही थी। घर की महिलाओं को पहले से शक था, जिसके चलते रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। इसी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
पहले ही हो चुका चालान
घरवालों ने महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए उसका चालान किया था। हालांकि व्यापारी ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी थी। बाद में महिला को एसडीएम कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी।
फिर हुई पूछताछ
शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए महिला से एक बार फिर पूछताछ की। सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि महिला से काफी देर सवाल-जवाब किए गए, लेकिन उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया। उसने स्वीकार किया कि कई वर्षों से वह उसी घर में काम कर रही थी और उसे नहीं पता कि अचानक उसके दिमाग में क्या आया कि उसने यह शर्मनाक हरकत कर दी। महिला ने अपनी गलती पर शर्मिंदगी भी जताई।