बरकातपुर में उत्तम शुगर मिल के लैब मैनेजर विकास त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बरकातपुर। उत्तम शुगर मिल में प्रयोगशाला प्रबंधक के पद पर कार्यरत मुजफ्फरनगर निवासी विकास त्यागी (47) की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कामराजपुर स्थित किराए के कमरे में पड़ा मिला।

परिजनों ने सुबह उन्हें कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मिल के कर्मचारियों को सूचना दी। कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विकास को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मिल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजन भी कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here