दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के अनवे गांव निवासी विशाल (20) और उसके चचेरे भाई राजेश (19) की जान चली गई। यह दुर्घटना नाईपुरा के सामने बने अंडरपास की ढलान पर हुई, जब उनकी बाइक सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
दोनों युवक दिल्ली में काम करते थे और रविवार सुबह वहीं ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ श्वेताभ भास्कर के निर्देशन में औद्योगिक चौकी प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर अंडरपास की ढलान के अंत में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी, जिसके पास क्षतिग्रस्त बाइक और दोनों युवकों के शव पाए गए।
शवों की शिनाख्त अनवे गांव निवासी विशाल और राजेश के रूप में हुई। बताया गया कि दोनों दिल्ली में रहकर काम करते थे और हादसे के वक्त अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हुए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली घूमकर हाईवे की दूसरी दिशा में पहुंच गई, जिससे कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर यातायात को फिर से बहाल किया।
एकतरफा ट्रैफिक बना हादसे की वजह
हादसे के पीछे हाईवे पर एकतरफा ट्रैफिक व्यवस्था को मुख्य कारण माना जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे दोनों ओर के वाहन एक ही लेन से गुजर रहे हैं। इसी दौरान जब दोनों युवक अंडरपास की ढलान पर पहुंचे, तो सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी बाइक से टकरा गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।