चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, घोसी में सीएम योगी की जनसभा कल

मऊ जिले की घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा और सपा अपनी ताकत झोंक दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते मंगलवार को घोसी में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी दो सितंबर को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।  घोसी चीनी मिल के पास स्थित मैदान में जनसभा करेंगे। इसकी तैयारियों में भाजपा नेता जुटे हैं।

घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा ने जोर लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जहां घोसी में डेरा डाल रखा है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और  केशव प्रसाद मौर्य जनसभा कर चुके हैं। अब पांच सितंबर को मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। 

घोसी में एनडीए बनाई इंडिया की अग्नि परीक्षा

घोसी चुनाव सपा के साथ-साथ विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। यही वजह है कि पिछले कई दिनों से सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल और महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत सभी प्रमुख दिग्गज नेता वहां डेरा जमाए हुए हैं। सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कांग्रेस, रालोद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और आफ का भी समर्थन मिल चुका है।

ये सभी इंडिया के घटक दल हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए सपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया है। अगर चुनाव में जनता का फैसला सपा के पक्ष में रहा तो इंडिया ने इसे बड़े पैमाने पर प्रचारित करने का फैसला भी किया है, ताकि पूरे देश को यह संदेश दिया जा सके कि यूपी में इंडिया के प्रयोग को जनता ने पसंद किया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here