‘जनहित में सपा का मुकाबला नहीं कर सकती भाजपा सरकार…,’ अखिलेश का हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के पहले दिन बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी समाजवादी पार्टी के विकास और जनहित के मुद्दों का मुकाबला नहीं कर सकती है। भाजपा केवल नफरत फैला सकती है और भेदभाव करती है, लेकिन सपा सरकार हमेशा जनता के लिए काम करती है।

अखिलेश यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान वर्ष 2013 में हुआ कुंभ मेला एक ऐतिहासिक आयोजन था, जो गंगा-जमुनी संस्कृति का जीवंत उदाहरण बना। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की विश्वविख्यात हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने सराहना की थी।

सपा अध्यक्ष ने की ये घोषणा

इसके अलावा कन्नौज के महादानी सम्राट हर्षवर्धन ने भी महाकुंभ का शानदार आयोजन किया था, जहां वह दान करते थे। अखिलेश ने घोषणा की कि सपा सरकार बनने पर कुंभ क्षेत्र में महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कुंभ की परंपरा में कभी निमंत्रण नहीं दिया जाता, बल्कि श्रद्धालु स्वेच्छा से और आत्म-प्रेरणा से प्रयागराज आते हैं, वहां स्नान और दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि कुंभ का आयोजन केवल एक धार्मिक अवसर नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव है।

अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

नववर्ष के अवसर पर अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सपा नए साल में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, पिछड़े वर्ग, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) के हक और सम्मान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान और डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों के साथ-साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बढ़ती ताकत से घबराई हुई है। इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से सपा की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की अपील की।नववर्ष की बधाई देने वालों में विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी और राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी सहित कई सांसद और विधायक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here