भाजपा विधायक साधना ने कहा – इंसाफ न मिला तो छोड़ दूंगी राजनीति

यूपी के चंदौली जिले में शनिवार सुबह हुई युवक की निर्मम हत्या के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।  सूचना के बाद मौके पर डीडीयू नगर की विधायक साधना सिंह पहुंची और पुलिस पर आगबबूला हो गईं। उन्होंने जिलाधिकारी और एसपी के सामने सीओ से सवाल किया कि मैने दो दिन पहले कहा था कि इस मामले में कार्रवाई कीजिए। लेकिन आपने लापरवाही की।

विधायक ने कहा कि ये वही लोग हैं जो विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे और कार्यकर्ताओं पर पथराव किए थे। रंजीत यादव नाम का युवक सीएम को काला झंडा दिखाने के मामले में भी दोषी है। उन्होंने एसपी से कहा, क्यों कप्तान साहब यह क्या हो रहा है। मुझे 24 घंटे के अंदर दोषी जिंदा या मुर्दा किसी हालत में चाहिए। कप्तान ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसी बीच मृतक विशाल की बहन सृष्टि विधायक से लिपटकर रोने लगी। विधायक के भी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जी की सरकार है। ईंट से ईंट बजा दूंगी और इसका जवाब पत्थर से दिया जाएगा। समाजवादी गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा। मुझे योगी जी और सरकार पर पूरा भरोसा है। अगर इंसाफ नहीं हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगी। 


चुनावी रंजिश में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया चौराहे पर शनिवार की सुबह छह बजे कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर और सिर पर वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद लोगों के हंगामा करने पर मौके पर एसपी, डीएम और स्थानीय विधायक पहुंचे। मृतक के पिता की तहरीर पर 10 लोगों पर एससी, एसटी एक्ट, हत्या समेत कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने दोपहर तक मुख्य आरोपी कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया परशुरामपुर निवासी ब्रह्मलाल पासवान एलआईसी में कार्यरत हैं। उनके तीन बेटे विशाल, नमन, वैभव और बेटी सृष्टि है। सबसे बड़े पुत्र विशाल पासवान (24) को सुबह तीन बजे से छह बजे तक लगातार एक नंबर से फोन आ रहे थे। उसके पड़ोसी विवेक कुमार उर्फ विक्की पर भी फोन आ रहा था।

इसके बाद विशाल और ब्रह्मलाल का भांजा अजय पासवान उर्फ शेरू सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां मौजूद लाठी-डंडे से लैस 8-10 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। अजय पासवान भागने में कामयाब हो गया वहीं विशाल के सिर पर गहरी चोट आने से वह जमीन पर गिर गया।

इसके बाद आरोपियों ने उसकी पीटकर और सिर पर वार कर हत्या कर दी। युवक  के सिर पर लगातार वार से उसका चेहरा बिगड़ गया था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

शनिवार को ही होनी थी विशाल की एलएलबी की काउंसलिंग
विशाल पासवान(24) अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता ब्रह्मालाल एलआईसी में बड़े पद पर थे। विशाल ने वाराणसी के मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज से बीए पास किया था और एलएलबी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। शनिवार को उसकी एलएलबी की काउंसलिंग थी पर उससे पहले ही उसकी हत्या हो गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here