मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी दुनिया में स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता की बात होती है तो बाबा साहेब का नाम गौरव व गरिमा के साथ लिया जाता है। दबे-कुचले और वंचित लोगों की न्याय की लड़ाई में वे प्रेरणा का कार्य करते हैं। तमाम बंधनों के बावजूद देश-दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा व डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने जीवन को दबे-कुचलों व वंचित तबके के उत्थान के लिए समर्पित किया। वे स्वतंत्र भारत के न्याय मंत्री बने और देश को नई दिशा दी। 1940-50 में उनके द्वारा दिखाए गए राह आज भी प्रासंगिक बने हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर महासभा परिसर में उनके अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह बातें कहीं। सीएम योगी ने कहा कि उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए देश में कई कार्यक्रम चल रहे हैं। पीएम मोदी ने डॉ. आंबेडकर के पंच तीर्थों को विकसित कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया गया। 45 लाख गरीबों को पीएम व मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत योजना के तहत 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय, 1.63 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों को यूपी व 80 करोड़ गरीबों को देश में फ्री राशन दिया। यह संवेदना डॉ. आंबेडकर की देन हैए लोकप्रिय सरकार को संवेदनशील होना होगा।
योगी ने कहा कि राज्य सरकार डॉ. आंबेडकर के भव्य सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक का निर्माण करने जा रही है। जिसके माध्यम से वर्तमान व जिसे भावी पीढ़ी के सामने उनकी प्रेरणा को प्रस्तुत करने में हमें मदद मिलेगी। पहले मुसहर, कोल, वनटांगिया समेत कई वंचित तबके के लिए शासन की योजनाएं दूर की कौड़ी थीं पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार उन तक सभी योजनाओं को पहुंचा रही है। बाबा साहेब ने आजादी के बाद संविधान सौंपते समय उद्घोष किया था कि संविधान की मूल आत्मा स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता में हैं। इन मूल्यों के लिए हम सभी तन्मयता के साथ लगे हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्यमंत्री असीम अरुण तथा लाल जी प्रसाद निर्मल आदि मौजूद रहे।
मंच पर बच्चियों को मिला स्नेह
सीएम योगी का बाल प्रेम यहां भी झलक गया। दो छोटी बच्चियां मंच पर पहुंचीं, जिन्हें सीएम ने पुचकारा और प्यार जताते हुए बात की। आशीर्वाद देते हुए सीएम ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
आरक्षण समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने बाबा साहेब सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमती नगर में डॉ. आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। राजधानी के अलावा सभी जिलों में भी आरक्षण समर्थकों ने डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।