नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी सरला जैन ने निकटतम प्रतिद्धंदी बसपा की क्रांति कुशवाहा को 9810 मतों से और नगर पंचायत तालबेहट में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी पुनीत सिंह परिहार ने निकटतम प्रतिद्धंदी निर्दलीय अवधेश अड़जरिया को 4436 मतों से पराजित किया। वहीं नगर पंचायत महरौनी में चार चक्र पूरे होने पर सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बड़ौनियां ने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा की कृष्णा सिंह से 1500 से अधिक की बढ़त ले ली हैं। अंतिम राउंड की गणना जारी है। संभावना है कि करीब एक हजार से अधिक मतों से नीलम की जीत होगी। जबकि नगर पंचायत पाली में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश चौरसिया को 253 मतों से पराजित कर दिया। खास बात यह रही कि अधिकांश निर्दलीय वार्ड सभासद (पार्षद) विजयी हुए हैं।