हाथरस: भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की रविवार दोपहर गोली लगने से मृत्यु हो गई। वे अपने सिकंदराराऊ स्थित आवास की ऊपरी मंजिल के कमरे में लहूलुहान मिले। दायीं कनपटी के पास गोली लगी थी। स्वजन अलीगढ़ के एक निजी ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके कमरे से देसी पिस्टल व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की जांच हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी है। वहीं कस्बे के लोगों में आक्रोश है। भाजपा के सांसद राजवीर दिलेर व हिंदुत्ववादियों ने हत्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी 28 वर्षीय कृष्णा यादव करीब छह महीने पहले भाजयुमो के जिला महामंत्री बनाए गए। वह गोरक्षा दल में लंबे समय रहे। वह अविवाहित थे। रविवार सुबह 10 बजे वोट डालने के बाद वह घर में ऊपरी मंजिल के कमरे में चले गए। दोपहर लगभग दो बजे उनका एक मित्र आया। कृष्णा के कमरे में जाने के लिए वह सीढ़ी चढ़ ही रहा था तभी गोली की आवाज सुनाई दी। उसकी चीख सुनकर स्वजन कमरे की ओर दौड़ पड़े। कमरे में कृष्णा अचेत पड़े थे। दायींं कनपटी के पास गोली लगी थी, जो बायीं ओर से पार हो गई। कृष्णा को लेकर स्वजन अलीगढ़ गए। डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने पर शव घर ले आए। पुलिस को स्वजन से पूछताछ में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। स्वजन भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैैं। कृष्णा के दो बहन व एक भाई हैैं। संयुक्त परिवार का मिठाई का कारोबार है। एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि कृष्णा को गोली लगने की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ और प्रभारी निरीक्षक को मौके पर भेजा गया। पहली मंजिल के कमरे में खून के निशान, देसी पिस्टल, खोखा कारतूस बरामद हुआ है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।