सहारनपुर में पुल से लटकी मिलीं प्रेमी युगल की लाशें, कोचिंग के लिए गई थी युवती

सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ी वारदात सामने आई। यहां थाना बड़गांव क्षेत्र में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम पर प्रेमी युगल के शव लटके मिले। युवक युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाए और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बताया गया कि काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक और युवती की पहचान हो सकी।

Murder or Suicide: Bodies of lovers found hanging from a bridge, girl had gone from home for coaching

जानकारी के अनुसार, गांव महेशपुर जंगल में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम से युगल की लाशे लटकीं मिली हैं। जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों मृतक नया गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। 

Murder or Suicide: Bodies of lovers found hanging from a bridge, girl had gone from home for coaching

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि युवती अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह लाइब्रेरी में कोचिंग के लिए जा रही है। इसके बाद से वह घर नहीं लाैटी थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर युवक और युवती के परिजन माैके पर पहुंचे।

Murder or Suicide: Bodies of lovers found hanging from a bridge, girl had gone from home for coaching

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन दोनों ने आत्महत्या की है या फिर दोनों की हत्या कर शव यहां लटकाए गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में दोनों के शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं।

Murder or Suicide: Bodies of lovers found hanging from a bridge, girl had gone from home for coaching

बता दें कि हाल ही में बागपत जनपद में एक प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई थी। यहां जोनमाना गांव में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को अपने घर बुलाकर बेटे और भतीजे की मदद से गला घोटकर हत्या कर दी थी। अब सहारनपुर में प्रेमी युगल का शव मिला है। ऐसे में पुलिस इसे हत्या से भी जोड़कर देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here