उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर शाबिर के भाई का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में वांछित ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर का गुरुवार को गंगा के कछार में शव मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर खून के निशान नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसके शव को जंगली जानवर नोंचकर खा गए हैं। कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में मिला है जाकिर का शव।

लावारिस हालत में मिला शव

जाकिर का शव अहमदपुर गांव के एक खेत में लावारिस हालत में मिला है। पुलिस के मुताबिक शव पर कुछ जगह चोट के निशान भी हैं। शूटर साबिर के चाचा शमसुद्दीन और बहन ने की शव की शिनाख्त। प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके के रहने वाले हैं साबिर और जाकिर। उमेश पाल शूटआउट केस में नाम सामने आने के बाद से शूटर साबिर लगातार फरार चल रहा है।

कुछ महीने पहले ही जमानत पर छूटा था जाकिर

साबिर के भाई जाकिर को 8 साल पहले पत्नी के कत्ल के आरोप में जेल भेजा गया था। कुछ महीने पहले ही वह जमानत पर जेल से छूट कर आया है। शूटर साबिर के भाई जाकिर का संदिग्ध हालत में शव मिलने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म है, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here