दिल्ली से चलकर प्रेमिका से मिलने बाराबंकी पहुंचा बॉयफ्रेंड, कर डाला ये कांड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के टिकैतनगर इलाके में बुजुर्ग दंपति के घर हुई लूट की घटना का खुलासा कर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, लूट की इस वारदात को पेशेवर चोरों ने नहीं बल्कि बुजुर्ग दंपति की ही नाबालिग पोती के प्रेमी ने अपने दोस्तो के संग मिलकर अंजाम दिया था. घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने प्रेमी और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं वारदात में शामिल बुजुर्ग दंपति की नाबालिग पोती को हिरासत में लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टिकैतनगर कस्बे के सरावगी मोहल्ले में अपनी पोती के साथ रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के घर चोरी की गई थी. बुजुर्ग रामविलास शुक्ल ने सूचना दी कि 27-01-2025 की रात बाउण्ड्री कूदकर घर में घुसे अज्ञात लोग उन्हें बंधक बनाकर घर से नकदी, सामान और 2 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए. इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स, सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना की जांच की. वहीं घटना में संलिप्त 4 आरोपी अमन सिंह पुत्र संतोष सिंह, सुधीर यादव पुत्र मौजीलाल, सादिक पुत्र नूर हसन व धीरज राय पुत्र बिन्धेश्वर राय को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से लूट की घटना से संबंधित 1,470 रूपए नगद, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं किशोरी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने पीड़ित की पोती को किया अरेस्ट

एसपी श्री सिंह ने कहा कि पूछताछ व जांच में पता चला कि पीड़ित रामविलास शुक्ल की पोती और आरोपी अमन सिंह की दिल्ली में पढ़ाई के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. दोनों मिलने जुलने लगे थे. रामविलास शुक्ल की पोती पिछले वर्ष जुलाई में टिकैतनगर आ गई और यहीं पढ़ने लगी. आरोपी अमन सिंह, रामविलास शुक्ल के घर मांगलिक कार्यक्रमों एवं इसके अलावा उसकी पोती से मिलने के लिए कई बार आ चुका था. किशोरी घर के ताले की चाभी बाहर रख देती थी जिसके बारे में आरोपी अमन को बता देती थी.

आरोपियों ने पीड़ित को रस्सी से बांधा

घटना वाली रात में आरोपी अमन अपने साथी सुधीर, सादिक, धीरज के साथ चाभी से ताला खोलकर पीड़ित के घर में घुसकर किशोरी से बातचीत करने लगा. वहीं वापस जाने के लिए किशोरी से किराये के पैसों की मांग की. किशोरी ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है, पैसे दादा जी के बक्से में रखे हैं. आरोपियों ने जब बक्से का ताला तोड़ा तो रामविलास शुक्ला जग गए, तभी आरोपियों ने उनके हाथ मुंह बांध दिए. बक्से में रखे पैसे, एक जोड़ी झुमका और 2 मोबाइल फोन लेकर दिल्ली चले गए.

किशोरी के परिजनों को उसके प्रेम-प्रसंग की जानकारी न हो इसलिए अमन ने किशोरी के दादा रामविलास शुक्ल को बंधक बना दिया, जिससे घटना लूट की लगे. घटना के एक दिन पूर्व तथा घटना को अंजाम देने के बाद भी अमन किशोरी से मिलने टिकैतनगर आया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here