निरहुआ के रोड शो में हिरोइन देखने आते हैं लड़के: राजभर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का मंगलवार को आजमगढ़ में विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने निरहुआ के रोड शो पर कहा कि रोड शो से कुछ नहीं होता। रोड शो में ये लोग गाड़ी पर आगे दो-तीन हिरोइन बिठा लेते हैं, जिन्हें देखने के लिए लड़के जुटते हैं, वोटर नहीं पहुंचते।

लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के निरहुआ और सपा के धर्मेद्र यादव ने रोड शो किया तो बसपा के शाह आलम गुड्डू जमाली पूरे दिन लोगों से संपर्क करने में जुटे रहे।

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में मंगलवार को प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने निरहुआ के रोड शो पर कहा कि इससे कुछ नहीं होता। ‘ई सब भाजपाई लोग झूठे हो-हल्ला कर रहा है। वैसे सुनते हैं, ई लोग बहुत तगड़ा नाचते हैं।’ कहा कि निरहुआ के प्रचार में नाचने-गाने वाले आते हैं।  

थम गया प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी पहुंच रहे डोर-टू-डोर  

आजमगढ़  लोकसभा उपचुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया। प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशियों ने अब डोर-टू-डोर प्रचार पर अपना पूरा जोर लगा दिया है। अब उनका प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच सकें। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी।

किसी ने रोड शो निकाल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया तो वहीं किसी ने लोगों से जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बिंद्राबाजार से रोड शो निकाला जो लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं को छूते हुए नगर क्षेत्र में पहुंचकर संपन्न हुआ।

इस दौरान सड़कों के किनारे निरहुआ को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भी रोड शो के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया। उन्होंने नगर के हर्रा की चुंगी से रोड शो किया जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न हुआ।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाह आलम गुड्डू जमाली सुबह से ही लोगों से जनसंपर्क करने में जुटे रहे। उनके द्वारा बिलरियागंज और बिंदवल जयराजपुर सहित गई गांवों का दौराकर लोगों से जनसंपर्क किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here