प्रेमी युगल की निर्मम हत्या: पंचायत में चेतावनी दी, फिर मौत के फंदे पर लटकाया

कुशीनगर ज़िले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम संबंधों को लेकर दो युवाओं की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मृत किशोरी का चचेरा भाई, उसका पिता, भाभी और मृतक युवक के दो नाबालिग मित्र शामिल हैं।

प्यार बना मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृत युवक और किशोरी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पहले दोनों को साथ देखे जाने पर परिवारों में पंचायत हुई थी, जिसमें युवती के परिजनों ने दोनों को दूरी बनाए रखने की हिदायत दी थी। किशोरी के चचेरे भाई ने चेतावनी दी थी कि यदि वह दोबारा युवक के साथ दिखे, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इसके बावजूद दोनों ने संपर्क बनाए रखा। 30 जून को गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान वे फिर एक साथ देखे गए। इस पर किशोरी को परिजनों ने डांटा, लेकिन उसने युवक से संबंध खत्म करने से इनकार कर दिया।

हत्या के बाद शवों को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश

1 जुलाई को किशोरी को पहले लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला गया और शव को घर में छिपा दिया गया। उसी शाम युवक को बहाने से बुलाया गया और ईंट से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी गई। इसके बाद शवों को स्कूटी से गांव से कुछ दूर ले जाकर पेड़ से लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली साजिश की परतें

पुलिस को पहले दिन से ऑनर किलिंग की आशंका थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने स्थिति साफ कर दी। रिपोर्ट में यह सामने आया कि दोनों की मृत्यु के समय में आठ से दस घंटे का अंतर था, जिससे आत्महत्या की कहानी झूठी साबित हो गई।

पुलिस को घटनास्थल से मिली ईंट पर वही मार्किंग मिली, जैसी युवती के चचेरे भाई के घर के बाहर रखी ईंटों पर थी। इसके अलावा रस्सी भी स्थानीय दुकान से खरीदी गई थी, जिसके प्रमाण मौजूद हैं।

विदेश से मिल रहे थे निर्देश

जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी का बड़ा भाई, जो दुबई में रह रहा है, लगातार फोन पर परिवार के संपर्क में था और पूरे घटनाक्रम को आत्महत्या का रूप देने की सलाह देता रहा।

एएसपी निवेश कटियार ने बताया कि इस गंभीर मामले में दो नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच जारी रखे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here