उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक नाबालिग दलित छात्र के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। कोचिंग जाने के दौरान कुछ युवकों ने छात्र और उसके साथी का अपहरण कर लिया और उन्हें एक सुनसान स्थान पर ले जाकर बंद कमरे में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
आरोपियों ने पीड़ित को पीटने के बाद जबरन जमीन पर थूकवाया और फिर उसे वही चाटने को मजबूर किया। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी बनाया गया और पीड़ित के ही फोन से उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर दिया गया ताकि पुलिस तक शिकायत न पहुंचे।
पीड़ितों के परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएनएस की गंभीर धाराओं व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों — अवनीश चौहान और जयप्रकाश चौहान — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
डीएसपी सिटी देवेश सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कुल छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ने का भरोसा दिया गया है।