बुलंदशहर: टहलने निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर। रविवार सुबह सिकंदराबाद में साइकिल चला रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद हत्यारोपित फरार हो गया। सूचना के बाद अनेक लोग पहुंचे तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज समेत कई साक्ष्य एकत्र किए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर 50 वर्षीय यामीन रोज की तरह रविवार की सुबह साइकिल से घूमने के लिए निकले थे। घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर जब व इदरीश कॉलोनी गेट पर पहुंचे तो पीछे से आए एक हमलावर ने साइकिल सवार यामीन को गोली मार दी। गोली लगने के बाद प्रॉपर्टी डीलर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शहर के आउटर इलाके में हत्या

जिस जगह हत्या की वारदात हुई वह शहर का आउटर इलाका है। घटना के बाद सड़क पर टहल रहे अन्य लोगों में अफरा−तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। सीओ पूर्णिमा सिंह पहुंच गईं। कुछ देर बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर यामीन के स्वजन और अन्य लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रॉपर्टी से जुड़ा है हत्याकांड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि अब तक मिली जानकारी और साक्ष्य व फुटेज के आधार पर प्रथम दृष्टया सलीम नाम के व्यक्ति पर हत्या का संदेह है। सलीम की प्रॉपर्टी डीलर से कई साल पुरानी रंजिश है। बताया जा रहा है कि हाल ही में सलीम की बेटी की शादी में भी प्रॉपर्टी डीलर ने कोई अड़चन पैदा की थी। इसको लेकर भी सलीम की कुछ नाराजगी चल रही थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का राजफाश कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here