उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवती को बुलेट पर स्टंट करना भारी पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने 22 हजार का चालान काटा है. युवती का स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. युवती ने स्टंट करने के दौरान बनाए गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसके बाद उसका वीडियो तेज वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई. युवती की पहचान कर कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए लोग तरह-तरह के स्टंट करते नजर आते हैं और अपनी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल करते हैं. उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले और उनके फॉलोअर्स बढ़ें. ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद से सामने आया हैस जहां सोनी bulletrani_3271 के नाम से इंस्टाग्राम पर बनी आईडी पर युवती द्वारा बुलेट चलाने के दौरान हाथ छोड़कर स्टंट करने का वीडियो बनाया.
पुलिस ने दी हिदायत
वहीं जैसे ही वह वीडियो फिरोजाबाद जिले में वायरल हुआ तो इस पर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट रानी का चालान कर दिया. उन्हें हिदायत दी कि आगे से वह इस तरह की हरकत ना करें वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक्शन
पुलिस के मुताबिक, किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जानकारी दी की, एक युवती बुलेट पर सवार होकर इस तरह से ड्राइविंग कर रही थी. जिससे उसको क्षति पहुंच सकती थी. वहीं इससे दूसरे लोगों को भी खतरा हो सकता था. युवती की पहचान कर उसके खिलाफ ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने 22 हजार का चालान काटा है.