उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें एक सीट करहल भी है. इस सीट से 2022 में सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे. लोकसभा चुनाव-2024 में वो कन्नौज से सांसद चुने गए और उनके इस्तीफे के बाद अब उपचुनाव होना है. इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव इस सीट से अपने चचेरे भाई तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ा सकते हैं. तेज प्रताप रणवीर सिंह यादव के बेटे हैं.
करहल विधानसभा सीट यादव बाहुल्य है. यहां सवा लाख यादव मतदाता हैं. सपा यहां जातिगत कार्ड ही खेलती रही है. करहल उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवारी के लिए रेस में कई नाम शामिल हैं. इस बार कन्नौज से अखिलेश यादव के प्रत्याशी बनने से पहले सपा ने मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया था. फिर तेज प्रताप की जगह अखिलेश खुद कन्नौज सीट से मैदान में उतर गए थे. ऐसे में तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना सबसे ज्यादा है.
रणवीर सिंह और मृदुला यादव के बेटे हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप का जन्म इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ. वो रणवीर सिंह और मृदुला यादव के बेटे हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. उनकी हाईयर एजुकेशन यूनाइटेड किंगडम से हुई है. तेज प्रताप उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे के बेटे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ 2015 में उनकी शादी हुई थी.