मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चला अभियान, 785 गिरफ्तार, 342 हुक्काबारों की हुई चेकिंग

प्रदेश सरकार के मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश के 18 जिलों और 4 पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में हुक्काबार और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने 5.58 करोड़ से भी अधिक कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। इसके अलावा अभियान के दौरान मादक पदार्थ की अवैध बिक्री में कारोबार में लिप्त 702 मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि 785 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक पुलिस की टीम ने रविवार को प्रदेश में हुक्का बार और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चारो पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और गौतमबुद्धनगर के अलावा आगरा, बरेली, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, इटावा, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या, बाराबंकी, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और प्रयागराज में पूरे दिन अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में मादक पदार्थ के तस्करों के 4338 ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्का मय फ्लेवर, हुक्का पाइप, अवैध तंबाकू, चिलम, हुक्का के पैकेट, इलेक्ट्रिक स्पार्क गन, नाइट क्वीन, अवैध देशी व विदेशी शराब, बीयर, नशीला पाउडर, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, डाइजापाम, एल्प्राजोलाम, डोडा और अफीम आदि बरामद किया गया। एडीजी ने बताया कि अभियान में बरामद की गई नशीली सामाग्री की कीमत करीब 5.58 करोड़ 29 हजार 385 रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाकर उनके ठिकानों को खत्म किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here