उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर से कोई नरभक्षी तेंदुआ आ गया है. इस तेंदुए ने गुरुवार की सुबह चार लोगों पर हमला भी किया है. आनन फानन में इन चारों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया है. घटना जंगल से सटे ग्राम पंचायत कारीकोट के बरगदहा गांव का है.
उस समय यह चारों लोग दिशा मैदान के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक बरगदहा गांव में रहने वाले रमाकांत गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसमें रमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तेंदुए ने अपने घर में मौजूद संदीप पर भी हमला किया. इन दोनों घटनाओं की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया.
इलाके में कांबिंग शुरू
वनकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर छानबीन की और तेंदुए की तलाश शुरू की गई. इतने में दो अन्य लोगों पर भी हमले की सूचना आ गई. डीएफओ बहराइच बी शिवशंकर के मुताबिक सूचना मिलते ही उनकी टीम ने मौका मुआयना किया है. अब वनकर्मी तेंदुए की तलाश में जुटे हैं. ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में लगातार कांबिंग हो रही है. उन्होंने बताया कि पगमार्क देखने से जाहिर होता है कि तेंदुए ने ही हमला किया है. इसलिए उसे पकड़ने के लिए पिंजड़े भी लगाए जा रहे हैं.
लखीमपुर में भी तेंदुआ
बहराइच ही नहीं, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भी तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. जिले के निघासन क्षेत्र के बेलहा डीह गांव में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे एक किसान पर हमला किया. इस हमले में किसान की मौत हो गई. मृत किसान की पहचान 55 वर्षीय नंदकिशोर यादव के रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक वह अपने खेत में लाही काट रहे थे. इतने में पास में गन्नेके खेत से निकलकर तेंदुए ने हमला कर दिया. वहीं जब नंद किशोर जमीन पर गिर गए तो तेंदुआ उन्हें घसीट कर गन्ने के खेत में ले गया और उन्हें मार डाला. लखीमपुर के रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.