कार और ईको की भिड़ंत…उड़ गए परखच्चे, दो लोगों की माैत और 14 घायल

टूंडला में फिरोजाबाद हाईवे पर बरसाना (मथुरा) से होली खेलकर लौट रहे कानपुर के श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही ईको गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला और चालक की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों के 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा रविवार सुबह साढ़े नाै बजे करीब हुआ। कानपुर के किदवई नगर निवासी कार चालक देवेंद्र मिश्रा शनिवार को वहीं के निवासी राजेंद्र अग्रवाल के परिवार को लेकर बरसाना होली खेलने ले गए थे। 

रविवार सुबह सभी श्रद्धालु होली खेलकर वापस कानपुर लौट रहे थे। कार उसायनी स्थित माता वैष्णोधाम मंदिर के निकट पहुंची तभी अचानक चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी ओर पहुंच गई तथा फिरोजाबाद की ओर से सवारियां लेकर आ रही ईको गाड़ी से भिड़ गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार और ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक देवेंद्र मिश्रा और कार सवार महिला श्रद्धालु बीना अग्रवाल निवासी किदवई नगर, कानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार राजेंद्र अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल एवं ईको गाड़ी सवार लक्ष्मी, प्रतिभा, पंकिल अग्रवाल, अमरपित, रामवीर, सिराजुद्दीन, आशीष, अवनीश, गुडविल, शिवराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि हादसा संभवत: चालक को झपकी आने से हुआ है। हादसे में चालक सहित दो की मौत हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here