हाईवे पर कार और पिकअप की टक्कर, जीजा-साले की मौत, चालक घायल

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के वाहनपुर गांव के पास मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर 31 अगस्त दोपहर करीब एक बजे तेज रफ्तार मैक्स पिकअप और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान ओढ़पुरा निवासी 25 वर्षीय दीपक और बिसाना निवासी 24 वर्षीय विष्णु के रूप में हुई है। कार चला रहा अनस गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, विष्णु अपनी बहन को लेने सिकंदराराऊ के मोहल्ला नारई जा रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने दोनों परिवारों में मातम छा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here