बरेली में कंक्रीट मिक्सर वाहन से टकराई कार, तीन की मौत और दो लोग घायल

बरेली के शीशगढ़ में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी लोगों की कार सड़क पर खड़े मिक्सर मसाला से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधमसिंह नगर निवासी अनिल गुप्ता पुत्र फूल चंद, जयचंद पुत्र रामेश्वरम, सतीश चंद्र पुत्र चरन सिंह कार से अपने किसी परिचित के किसी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे। वापस जाते समय रात लगभग साढ़े बारह बजे ग्राम बूंची के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मसाला मिक्सर से जा टकराई।

टक्कर लगने से कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बरेली भेजा। बरेली पहुंचने से पहले ही अनिल गुप्ता पुत्र फूल चंद, जयचंद पुत्र रामेश्वरम, सतीश चंद्र पुत्र चरन सिंह की मौत हो गई। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें तीन की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई व दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here