बीएचयू के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छात्रावास में 18 मई की रात हुई थी मारपीट

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में रविवार शाम हुए मारपीट के मामले को लेकर धरना और हंगामे के बाद अब दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लंका थाने की पुलिस ने बीएचयू के दो छात्रों और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनकी तलाश की जा रही है।

इतिहास विभाग से एमए प्रथम वर्ष का छात्र शिवांग मिश्रा बिरला सी छात्रावास में रहता है। शिवांग ने बताया कि वह कमरा नंबर 215 में रहता है। आरोप लगाया कि 18 मई की रात में शाश्वत और शिवम अपने 8 अज्ञात साथियों के साथ उसके कमरे में आए। सभी ने गाली-गलौज करते हुए उसकी बेल्ट आदि से पिटाई की। गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की।

कहा कि आरोपियों ने मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके विरोध में छात्रों ने रविवार शाम सिंहद्वार बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद एसीपी भेलूपुर के आदेश पर लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here