पूर्व एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, प्लॉट पर निर्माण रुकवाकर पिता-पुत्र को पीटने का आरोप

प्लॉट पर निर्माण रुकवाने और 50 हजार रुपये की घूस मांगने का वीडियो बनाने पर पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटने पर तत्कालीन माखी एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर कानून के उल्लंघन का भी आरोप है। घटना फरवरी 2021 की बताई गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के जुराखनखेड़ा निवासी कमलकिशोर ने बताया कि उन्होंने संडीला मार्ग स्थित मेथीटीकुर में प्लॉट खरीदा था। 24 फरवरी 2021 को वह निर्माण करा रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे तत्कालीन माखी थानाध्यक्ष पवन सोनकर, दरोगा विनोद कुमार, स्वदेश कुमार, चार सिपाही और चालक के साथ पहुंचे। काम रोकने पर कमलकिशोर ने प्रशासन या कोर्ट का आदेश दिखाने के लिए कहा तो एसओ दिखा नहीं पाए। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने निर्माण शुरू कराने से पहले 50 हजार रुपये घूस की मांग की।

पीड़ित के अनुसार, उन्होंने तत्कालीन एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश कराई। जमीन गलत न होने पर निर्माण शुरू कराया। एसओ पुलिसकर्मियों के साथ फिर काम रोकने पहुंचे तो बेटे संकल्प ने दूर से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो बेटे को पीटकर जीप में डाल लिया। बेटे से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। उन्हें (कमलकिशोर) भी जीप में डालकर थाने ले गए, जहां जमीन पर लिटाकर दोनों को जमकर पीटा था। इसके बाद शांतिभंग में चालान कर दिया था।

उच्चाधिकारियों से शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई। 30 जुलाई 2021 में न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। पहले तो आवेदन खारिज हो गया लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा सुनवाई हुई। तीन मार्च को न्यायालय ने पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। 20 मार्च को माखी थाने में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। माखी एसओ संदीप मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ मामले की जांच कर रही हैं।

पवन रायबरेली में, विनोद हरदोई में तैनात
आरोपी तत्कालीन एसओ पवन सोनकर मौजूदा समय में रायबरेली जिले के डलमऊ थाने के प्रभारी हैं। दरोगा स्वदेश कुमार भी रायबरेली और विनोद कुमार हरदोई में तैनात हैं। घटना 2021 में होने से सभी पर आईपीसी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here