सीमा हैदर पर हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज, सास ने सुनाई पूरी घटना

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के घर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले शख्स के खिलाफ रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह शिकायत सीमा हैदर की सास और सचिन मीणा की मां, रितु देवी द्वारा पुलिस को दी गई थी।

रितु देवी का कहना है कि शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का दरवाजा जोर-जबरदस्ती खोलने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तो वह व्यक्ति ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा और हंगामा करने लगा। उस समय घर में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जिससे सभी भयभीत हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसकी पहचान गुजरात के सुरेन्द्र नगर निवासी तेजस झानी के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीमा हैदर को डिटेंशन में रखने की मांग

सीमा हैदर की पहले जमानत कराने वाले अधिवक्ता हेमंत पराशर ने अब केंद्र सरकार से मांग की है कि उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जाए। उनका कहना है कि हाल में पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा भारत में की गई हत्याओं के बाद सरकार ने कई वीजाधारकों को वापस भेजने का निर्णय लिया है, ऐसे में सीमा हैदर को भी भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

हेमंत पराशर ने यह भी कहा कि भले ही उन्होंने पूर्व में सीमा की जमानत कराई थी, लेकिन अब वह चाहते हैं कि सीमा को या तो पाकिस्तान भेजा जाए या फिर जब तक मामला कोर्ट में लंबित है, तब तक उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाए। उनका दावा है कि सीमा हैदर को भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती क्योंकि वह अवैध रूप से भारत आई हैं।

पूर्व में जो महिलाएं भारत आई थीं, उन्हें विशेष परिस्थितियों में नागरिकता दी गई थी, लेकिन वह कानून अब लागू नहीं है। और उस समय भी नागरिकता उन्हीं को दी जाती थी जो वैध तरीके से भारत आए थे। इसलिए पराशर का मानना है कि सीमा को नागरिकता नहीं दी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here