मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाने और धार्मिक टिप्पणियां करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवकों ने पीड़ित युवक का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद और 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
राया थाना क्षेत्र के मोहल्ला व्यापारियान निवासी सोहेल ने बताया कि वह कबाड़ खरीदने का काम करता है और 11 मई को छोटा दीवाना गांव में गया था। वहां कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ अभद्रता की। उन्होंने उसे अपमानजनक बातें कहते हुए जय श्रीराम का नारा लगाने को मजबूर किया। युवकों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। एक आरोपी का नाम टुंडा है, जबकि अन्य युवकों को वह पहचान नहीं पाता।
सोहेल ने 12 मई को हिम्मत जुटाकर थाने जाकर तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।