केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर जनता को बड़ी राहत दी: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा की है साथ ही राज्य सरकारों से भी वैट घटाकर जनता को और राहत देने की अपील की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि काफी समय बाद केन्द्र सरकार ने देश में हर तरफ बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व तनाव की मार से त्रस्त बदहाल जीवन जीने को मजबूर लोगों को पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती कर थोड़ी राहत दी है। अब यूपी व अन्य राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे भी केन्द्र की बात मानकर इन पर तत्काल वैट कम करें।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके।

शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में कटौती कर दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमश: 8 और 6 रुपये कमी की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here