चंदौली: चाची-भतीजी पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

चंदौली के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पंचायत जरहर के दानौगढा गांव में शनिवार को हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से अंजलि (13) की मौत हो गई। इस हादसे में अंजलि की चाची सुमन भी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नौगढ़ लाया गया।

चिकित्सकों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया और सुमन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के पंचायत जरहर के राजस्व गांव दानौगढा में शनिवार की दोपहर हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। घर में उमस के कारण अंजलि अपनी चाची सुमन के साथ बरामदे में बैठी थी। अचानक, आसमान में तेज गर्जना हुई और बिजली गिर गई, जिससे दोनों इसकी चपेट में आ गए।

सीएचसी नौगढ़ के चिकित्सक डॉ. अजीत सिंह ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया। सुमन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here