बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कथित रूप से अवैध धर्मांतरण कराने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। यूपी एटीएस ने अदालत को बताया कि छांगुर का मकसद इलाके की जनसंख्या संरचना को बदलना और वहां इस्लामिक दावा सेंटर व मदरसा स्थापित करना था। उसने हिंदू समुदाय के लोगों को बहलाकर, आर्थिक सहायता, विवाह, नौकरी और अन्य लालचों के ज़रिए धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया।
भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का था उद्देश्य: एटीएस का आरोप
यूपी एटीएस की विशेष दलीलों के आधार पर लखनऊ की एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने की अनुमति दी है। अभियोजन पक्ष ने बताया कि छांगुर संगठित रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों—खासतौर पर गैर-मुस्लिमों, मजदूरों, विधवाओं और असहायों—को निशाना बनाकर धर्मांतरण करवा रहा था।
एटीएस ने दावा किया कि उसका उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर देश में शरीयत आधारित शासन लागू करना था।
दुबई से फंडिंग, स्विस बैंक में खाता और जमीनों की खरीद
छांगुर के सहयोगी नवीन रोहरा पर भी संदेह जताया गया है, जो दुबई से लौटकर बलरामपुर में बड़ी मात्रा में भूमि खरीद रहा था। एटीएस के अनुसार, उसके खातों में विदेश से करोड़ों रुपये आए, जिनमें से अधिकांश रकम उसकी पत्नी नीतू, छांगुर और एक अन्य व्यक्ति महबूब के खातों में ट्रांसफर की गई। सूत्रों के अनुसार, नवीन का एक खाता स्विस बैंक में भी है।
बलरामपुर में छापेमारी, डिवाइसेज़ की जांच और गिरोह की कुंडली खंगालने की तैयारी
रिमांड के दौरान एटीएस दोनों आरोपियों को बलरामपुर ले जाकर धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज़ों की बरामदगी करेगी और विदेशी फंडिंग के स्रोतों की पड़ताल भी करेगी। मोबाइल फोन समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का डेटा विश्लेषण कर अवैध गतिविधियों से जुड़े सबूत जुटाए जाएंगे।
साथ ही गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की पहचान के लिए पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियां छांगुर बाबा और उमर गौतम के बीच संभावित संबंधों की भी गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
कोठी पर चला बुलडोज़र, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी
छांगुर की आलीशान कोठी को गिराने की प्रशासनिक कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। जिला प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी में जुटा है, जिसके लिए एफआईआर का पूरा ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है।