एटा के जलेसर कस्बा में सोमवार को एक दलित युवक के गोली लगने की सूचना आग की तरह फैल गई। एससी समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। करीब तीन घंटे तक हंगामा करते रहे और तोड़फोड़ भी की। अराजकता का माहौल देख आम लोग सहम गए। डर की वजह से व्यापारियों ने दुकानें बंद कर लीं। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
कस्बा के मोहल्ला रामबाबू गली में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस आरक्षी के बेटे दिनेश ने सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे घर के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले अनिल कुमार के पेट में तमंचे से गोली मार दी। खबर तेजी के साथ कस्बे में फैल गई। कई स्थानों पर आंबेडकर जयंती के चलते लोग एकत्रित थे। सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
काफी संख्या में इकट्ठी हुई भीड़ ने आक्रोश जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोपी के घर के बाहर व गली में एससी समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। बाबा साहब के नारे लगाते हुए आक्रोश जता रहे थे। अराजकता फैलती देखकर व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए और घरों के दरवाजे बंद कर लिए। प्रमुख बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लगभग 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस के समझाने और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने और शांति व्यवस्था बहाल हुई।

रैली की तैयारी में जुटे थे एससी समुदाय के लोग
भीम आर्मी तथा एससी समाज के लोग रैली निकालने की तैयारी में जुटे थे। आगरा चौराहे के पास हुई इस घटना की खबर मिलते ही ये लोग वहां पहुंच गए। पुलिस ने दुकानदारों को बचाते हुए माहौल को शांत कराने की कोशिश शुरू की, लेकिन उग्र हुई भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस के सामने ही लोग अराजकता करते रहे और उस समय भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई।

ड्रोन कैमरों से ली छतों की तलाशी
हालात और न बिगड़ें, इसके मद्देनजर पुलिस ने सभी एहतियाती कदम उठाए। विभिन्न मोहल्लों में ड्रोन कैमरों से छतों की निगरानी करते हुए तलाशी ली। देखा गया कि वहां ईंट-पत्थर व अन्य ऐसी कोई सामग्री एकत्रित तो नहीं की गई है जिससे अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाए। हालांकि इस सर्च में किसी छत पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

एएसपी राजकुमार सिंह ने कहा कि किसी तरह की अफवाह और सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने या अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार राकेश कुमार, जलेसर थाना प्रभारी सुधीर राघव, सकरौली थाना प्रभारी नीता माहेश्वरी, कोतवाली देहात प्रभारी आरके सिंह, पिलुआ थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे।