कानपुर में जाजमऊ आगजनी कांड में सपा विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ आज एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में आरोप तय किए जा रहे हैं।
हालांकि होली के चलते सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आज इरफान को व्यक्तिगत रूप से कानपुर कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इरफान की महाराजगंज जेल से पेशी हो सकती है। कानपुर जेल में बंद बाकी आरोपी कोर्ट में हाजिर हैं। आरोपी शौकत का आरोप मुक्ति प्रार्थना पत्र कोर्ट ने खारिज कर दिया है।