मुख्यमंत्री का 11 तारीख को हवाई जहाज का गोरखपुर का टिकट बुक: अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटवा में आयोजित चुनावी सभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गर्मी निकालने वाले बाबा मुख्यमंत्री अब तक मतदान देखकर ठंडे पड़ गए हैं। सिद्धार्थनगर के लोग साइकिल पर वोट देंगे तो बाबा का भाप निकल जाएगा। अखिलेश यादव माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में इटवा प्रत्याशी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद सहित जिले के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री के लिए गोरखपुर के लिए 11 तारीख को हवाई जहाज का टिकट बुक कर दिया है। उन्हें गुल्लू के लिए बिस्किट देकर विदाई करेंगे। अब गुल्लू और सांड प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न होंगे। भाजपा सरकार ने शिक्षा मित्रों को भी सम्मान नहीं दिया। मेरी सरकार बनने पर शिक्षा मित्रों को स्थायी किया जाएगा। वे कहते हैं कि एक करोड़ लेपटॉप बांट दिए, लेकिन यह भी झूठ है।

उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि नोटबंदी के बाद क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया, क्या काला धन आ गया। हमारे व्यापारियों पर जीएसटी लागू होने से वे बर्बाद हो गए। उन्होंने रोजगार छीन लिए। विकास के लिए लखनऊ में इन्होंने 5 लाख करोड़ के समझौते कराए थे। कहां गया वह समझौता। भाजपा से बड़ा झूठ कोई पार्टी नहीं बोलती है। इनके नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं।

जनसभा में सपा प्रत्याशी माता प्रसाद पांडेय, विजय पासवान, सैयदा खातून, नवीन उर्फ मानू दुबे एवं प्रेमचंद कश्यप मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here