यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है। यह धमकी डायल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर किसी सिरफिरे ने मैसेज भेजकर दी है। वहीं पुलिस का कहना है, ‘मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल, पड़ताल में नंबर आगरा के एक युवक का निकला है। दोनों जिलों की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है’।