पिता की गोद में तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टरों ने नहीं लगाया रैबीज का इंजेक्शन

इटावा जिले के सैफई में गोद में लिए बालक को बैठे एक युवक का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह सैफई मेडिकल कॉलेज परिसर का बताया जा रहा है। वीडियो के साथ वायरल संदेश में दावा किया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपने बेटे को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने आया था, लेकिन उसे डॉक्टरों और स्टॉफ ने टरका दिया।

हालांकि वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विचारपुरा निवासी कृपाल सिंह और उनके बेटे का बताया जा रहा है। दावा है कि उनके आठ साल के बेटे नैतिक को 20 दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था।
बेटे के मुंह से झाग आ रहा था।  उसको इलाज के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में लाया गया, जहां ओपीडी की पुरानी इमारत पांच नंबर फ्लोर पर डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर टरका दिया।

जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
पीड़ित अपने बच्चे को गोद में लेकर विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर रोता रहा और डॉक्टरों ने उसकी एक नहीं सुनी। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे अब प्रसारित कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह का कहना है प्रचलित वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here