चिंतन शिविर: सीएम योगी ने रखा यूपी की कानून-व्यवस्था का मॉडल

हरियाणा के सूरजकुंड में 27 व 28 अक्तूबर को गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित चिंतन शिविर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। शिविर को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था में हुए सुधार के साथ-साथ प्रदेश में पुलिस को किस तरह मजबूत किया गया, उस पर जानकारी दी। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस बल की भर्ती, प्रशिक्षण और आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे में सुधार और चुनौतियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया गया, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में निरंतर सुधार हुआ।कानून व्यवस्था के यूपी मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पुलिस के लिए ढांचागत सुविधाओं में वृद्धि, पुलिस बल में सुधार और उन्हें अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ने पर अच्छे परिणाम मिले हैं। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में संगठित अपराध समाप्त हो गया है, ऐसे अपराधी या तो जेल में हैं या पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए हैं।माफिया के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में सीएम योगी ने कहा कि माफिया और गैंगस्टरों की 44.59 अरब रुपये की अवैध संपत्तियों को या तो जब्त कर लिया गया है या ध्वस्त कर दिया गया है, उन्होंने कहा, “सरकार लड़कियों के लिए कॉलेज और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए घर बना रही है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुरू हुए दो दिवसीय चिंतन शिविर में अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्रियों के साथ-साथ उपराज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here