ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्ड और महिला श्रद्धालु में झड़प, तीन घायल

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मंगलवार को फिर विवादित स्थिति में आ गया, जब महिला सुरक्षा गार्ड और दिल्ली के एक परिवार के बीच भिड़ंत हुई। मारपीट में तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गईं और दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पांडव नगर निवासी बेबी पांडेय अपनी साथी नीलम अस्थाना, आकांक्षा अस्थाना, लीना अस्थाना और रजनीकांत अस्थाना के साथ मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। महिला श्रद्धालु का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें दर्शन के दौरान धक्का दिया।

इस पर विरोध जताने पर अन्य सुरक्षा गार्ड भी मौके पर आए और श्रद्धालुओं से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान नीलम के कपड़े फट गए और सुरक्षा गार्डों ने गाली-गलौच करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मारपीट में आकांक्षा, नीलम और लीना घायल हो गईं और उन्हें खींचकर पुलिस चौकी ले जाया गया।

कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। घटना के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है और दोनों पक्षों की दलीलें सुन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here