वक्फ बिल पर भिड़ंत: निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुसलमानों के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक जरूरी है ताकि वक्फ संपत्तियों पर हो रहे कब्जे रोके जा सके और असली हकदारों को उनका अधिकार मिल सके. साथ ही उन्होंने इस विधेयक का विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला बोला.

निदा खान ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि इस बिल से मस्जिदें, पुश्तैनी जमीने और धार्मिक स्थलों पर असर पड़ेगा. जबकि सच्चाई ये हैं कि इस बिल का मकसद वक्फ संपत्तियों को सुरक्षित करना है. ना कि उन्हें छीनना. उन्होंने साफ कहा कि मुसलमानों को इस विधेयक से डरने की जरूरत नहीं है. ये उनकी भलाई के लिए है. निदा ने बताया कि वक्फ की जमीनों पर बड़े स्तर पर अवैध कब्जे हो चुके हैं.

मौलाना तौकीर रजा पर साधा निशाना

कब्रिस्तानों की जमीनें तक बेच दी गई हैं और कुछ जगहों पर मैरिज लॉन और कमर्शियल निर्माण भी हो गए हैं. यह संपत्तियां दरअसल, मजलूमों, गरीबों और जरूरतमंद औरतों की भलाई के लिए थी, लेकिन कुछ लोगों ने इन्हें अपने फायदे के लिए हथिया लिया. उन्होंने मौलाना तौकीर रजा खान पर भी सीधा हमला बोला. निदा ने आरोप लगाया कि तौकीर रजा ने नौमहला मस्जिद की दुकानों का सौदा कर दिया था.

‘आलीशान घर वाले कर रहे विरोध”

उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोग वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी असलियत सामने आ जाएगी. निदा का कहना है कि विरोध वही लोग कर रहे हैं जिनके आलीशान घर वक्फ की जमीन पर बने हैं. निदा खान ने यह भी कहा कि अब तक वक्फ संपत्तियों से मुस्लिम महिलाओं को दूर रखा गया है. उन्हें कभी उनका हक नहीं मिला. यही वजह है कि मुस्लिम महिलाएं सामाजिक रूप से बहुत पीछे रह गई हैं.

निदा खान ने मुसलमानों ने क्या की अपील?

वक्फ संशोधन विधेयक से महिलाओं को भी हिस्सेदारी मिलने का रास्ता खुलेगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. निदा खान ने मुसलमानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और विधेयक को ठीक से समझें. यह कानून उनके हित में है और इससे समाज के जरूरतमंद लोगों को वक्फ संपत्तियों का सही लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जो लोग वक्फ संपत्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here