गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी और यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह गिरफ्तार

लखनऊ. NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी और यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. विकास सिंह उत्‍तर प्रदेश के बाहुबली नेता है. विकास सिंह की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास सिंह को 5 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया है. NIA ने विकास सिंह की 7 दिन की हिरासत की मांग की थी.

NIA लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों को लेकर छानबीन कर रही है.एनआईए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों को लेकर छानबीन कर रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को उत्तर प्रदेश में शरण दिलाने में विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही है.

दरअसल, एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ में विकास सिंह का नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है. एनआईए ने विकास सिंह की तलाश में पहले लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापा मारा था. टीम, विकास के अयोध्या के देवगढ़ गांव भी पहुंची थी और उससे पूछताछ की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here