नगर निगम की विकास परियोजनाओं का सीएम योगी ने रविवार को किया शिलान्यास। संबोधन के दौरान सांसद रवि किशन की चुटकी ली। कहा, सात साल पहले रामगढ़ताल के पास जाने से लोग डरते थे लेकिन अब माहौल बदल गया है। अब वहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है, लोग सेल्फी लेते हैं। यही नहीं, स्टार रविकिशन ने भी अपना ठिकाना बना लिया।
मुख्यमंत्री ने सांसद की चुटकी लेते हुए कहा- इन्होंने मकान लेने के बाद भोजन कराया कि नहीं? आईटीएमएस और कंट्रोल रूम की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा- अब पूरा शहर कैमरे की निगरानी में है। अगर रविकिशन फिल्म शूटिंग के लिए जल्दबाजी में निकल रहे हैं और सिग्नल तोड़ दिया तो उनके मोबाइल पर तुरंत चालान पहुंच जाएगा