माफिया अतीक से मुक्त भूमि पर बने आवासों का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। शुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही। सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार माफियाओं के साथ खड़ी थी वर्तमान भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। सरकार ने गरीबों को आवास देकर उनके जीवन में सुधार लाने का प्रयास किया है और यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पीडीए को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिए। प्रदेश के सभी जिलों में जमीन माफिया से खाली कराकर प्रयागराज की तरह गरीबों के आवास बनवाए जाएंगे। साथ ही पत्रकारों, अधिवक्ताओं और चिकित्सकों के लिए आवास बनाए जाएं। 

इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार 76 फ्लैट के लाभार्थियों को फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पूरी की जा चुकी थी। इसके बाद से लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबी मिलने का इंतजार था। पीडीए के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी चाबी वितरण का कार्य सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की तैयारी में थे। शुक्रवार को सीएम योगी हाथों से आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
कार्यदायी संस्था परियोजनाओं की संख्या लागत (करोड़ में)

ग्रामीण अभियंत्रण 1 0.74
पीडब्ल्यूडी खंड-तीन 1 6.28

आवास विकास 2 13.75
यूपीआरएनएसएस 3 2.44

यूपीसिडको 1 0.63
यूपी प्रोजेक्ट्रस कारपोरेशन 2 14.32

बेलन नहर प्रखंड 1 0.41
जल निगम नगरीय 1 44.40

लोक निर्माण प्रांतीय खंड 7 7.71
लोक निर्माण खंड-चार 9 16.46

यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्टक्चर 1 0.57
योग 29 107.71

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

कार्यदायी संस्था परियोजनाओं की संख्या लागत (करोड़ में)
लोक निर्माण खंड-तीन 1 2.19

ग्रामीण अभियंत्रण 11 7.56
यूपीआरएनएसएस 2 0.98

बेलन नहर प्रखंड 1 12.20
नगर निगम 13 44.26

लोक निर्माण प्रांतीय खंड 17 68.54
जल निगम ग्रामीण 133 505.50

लोक निर्माण खंड-चार 15 12.84
राज्य निर्माण 1 0.81

पर्यटन विकास निगम 3 5.17
कुल 197 660.05 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here