सीएम योगी ने वाराणसी में बायो गैस प्लांट का निरीक्षण किया

वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम शाहंशाहपुर स्थित गोबरधन फाउंडेशन एसपीवी के कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का निरीक्षण किया। पूरी क्षमता से प्लांट नहीं चल पाने की जानकारी पर मुख्यमंत्री ने पेंट और जीवामृत बनवाने का निर्देश दिया। सीएम ने पशुपालकों से 85 पैसा प्रति किलो की दर से खाद खरीदकर और उसे पांच रुपये किलो बेचने पर आपत्ति जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि खाद का रेट कम करें।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और अडानी टोटल बायो गैस के वाइस प्रेसिडेंट नवीन मोगा ने प्लांट के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्लांट पर प्रतिदिन उत्पादित होने वाली गैस के बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि 550 किलो गैस प्रतिदिन उत्पादित हो रही है। पूरी क्षमता से चलने पर 2500 किलो तक उत्पादन होने की संभावना है।

खाद का रेट कम करने का निर्देश

उन्होंने यहां पर आने वाली दिक्कतों के बारे पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि खाद की बिक्री की व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं हो पाने के कारण प्लांट पूरी तरह से नहीं चल पा रहा है। सीएम ने प्लांट के अधिकारियों से आसपास के क्षेत्र में प्राकृतिक खेती कराने का निर्देश दिया।यहां की उत्पादित खाद को निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से बात करके खाद को बेचने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फूलों से सजा कंप्रेस्ड बायो गैस डिस्पेंसर करता रह गया सीएम का इंतजार

स्थानीय उपभोक्ताओं के वाहनों में कंप्रेस्ड बायो गैस की सेवा देने के लिए यहां पर एक डिस्पेंसर लगाया गया है। संभावना और तैयारी इस तरह की थी कि शायद मुख्यमंत्री इधर भी आए, लेकिन सीएम गैस रिफाइनरी को देखकर ही वापस चए गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here