सीएम योगी ने देश की पहली मुस्लिम पायलट बनने की राह पर चली सानिया मिर्जा से की मुलाकात

एनडीए क्वालीफाई कर देश की पहली मुस्लिम पायलट बनने की राह पर चली सानिया मिर्जा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर भेंट की । उन्होंने सानिया को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके पिता  शाहिद अली और माता तब्बसुम मिर्जा को भी बधाई दी। कहा कि आज हमारी बच्चियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है। कहा कि यदि कभी भी सरकार से उन्हें कोई भी आवश्यकता हो निसंकोच कहें।

इस मौकेपर मौजूद रहे अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सानिया मिर्जा अल्पसंख्यक समाज की गौरव  हैं। महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। खास तौर पर अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए योगी सरकार की नीतियों का ही यह फल है कि आज एक आम परिवार में जन्मी सानिया मिर्जा ने यह सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here