व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव की टिप्पणी का सीएम योगी ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे न सिर्फ संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक बताया, बल्कि भारतीय सेना के सम्मान और देश की अस्मिता के खिलाफ भी करार दिया।

सीएम योगी ने एक्स अकाउंट पर साझा किए गए पोस्ट में कहा कि सेना की वर्दी को जातिवादी नजरिए से नहीं देखा जा सकता। भारतीय सेना का हर सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने रामगोपाल यादव के बयान को सपा की संकुचित सोच और सेना के शौर्य का अपमान बताया।

मुख्यमंत्री ने सपा की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वही सोच है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को बांटने का दुस्साहस करती है। उन्होंने कहा कि जनता इस ‘विकृत जातिवादी सोच’ का करारा जवाब देगी। रामगोपाल यादव के बयान को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में भारी नाराजगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here