गोरक्षवासियों के बीच आज से तीन दिन तक रहेंगे सीएम योगी, जानिए इनका पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को आएंगे। वह क्षत्रिय भवन के प्रताप सभागार में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और दूसरे दिन रविवार की शाम श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम आएंगे। करीब पौने पांच बजे वह तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह उपस्थित लोगों को आशीर्वचन देंगे। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन और मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे।

16 जुलाई की सुबह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन सकते हैं। दिन के कार्यक्रम की सूचना अभी नहीं दी गई है। शाम को मुख्यमंत्री गोरखनाथ पुल के पास भगवान श्री झूलेलाल जी के नवीन मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद लखनऊ जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here